बाराबंकी: फंदे से लटका मिला दिव्यांग, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम धरौली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दिव्यांग आम बागवान का शव सागौन के पेड़ से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले वहीं हाथ से खून भी निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि हत्या के बाद शव यहां लटका दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सूरजलाल 45 वर्ष पुत्र रामनरेश रावत निवासी ग्राम धरौली के रूप में हुई। सूरजलाल ने रंजीत रावत पुत्र रामसिंह, मुकेश रावत पुत्र अयोध्या व मुन्ना पुत्र इशहाक के साझे में भूलीगंज निवासी हरिनाम वर्मा की आम की बाग़ की फ़सल खरीदी थी।

शुक्रवार की देर रात सूरजलाल रावत घर से खाना खाने के बाद बाग की रखवाली करने वाले रामसरन पुत्र तोता राम के लिए खाना लेकर गया। शनिवार की सुबह वह अपनी बाग़ से 3 सौ मीटर की दूरी पर स्थित बड़ागांव निवासी अवधेश मौर्य की सागौन की बाग़ मे फ़ांसी के फंदे से लटकता मिला। धरौली के प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव ने मसौली पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा। बहरहाल संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले शव को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। मृतक एक हाथ से दिव्यांग था, ऐसे में सागौन के पेड़ से फांसी लगाना कम मुश्किल नहीं।

वहीं शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान व दिव्यांग हाथ से खून निकल रहा था। बागवान की हत्या कर शव लटकाने की आशंका है। वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

संबंधित समाचार