बाराबंकी: गोल्ड लोन के नाम पर धोखा, बैंक मैनेजर समेत चार पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गहने न लौटाने और जान से मारने की धमकी का आरोप

सिरौली गौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बदोसरांय थाना क्षेत्र के मरकामऊ गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर बैंक मैनेजर समेत चार लोगों पर गहने हड़पने, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पीड़ित नसरुद्दीन का कहना है कि करीब दो वर्ष पहले वह बृजेश कुमार के साथ गोल्ड लोन लेने बैंक गया था। बैंक परिसर के बाहर बरौलिया गांव निवासी गोविंद मिला, जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने फॉर्म भरवाकर नसरुद्दीन से सोने का एक हार और चार कंगन लेकर एक लाख रुपये नकद दिए।

ग्यारह महीने बाद जब नसरुद्दीन लोन की जानकारी लेने बैंक गया तो शाखा प्रबंधक वैभव यादव ने बताया कि लोन की रकम 1.45 लाख रुपये है। अतिरिक्त 45 हजार रुपये के बारे में पूछने पर बृजेश तिवारी ने भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन लगातार टालता रहा। छह महीने बाद लोन की राशि बढ़कर 1.62 लाख रुपये हो गई।

नसरुद्दीन ने चेक से पूरी राशि बैंक में जमा कर दी, लेकिन उसके बावजूद उसके गहने नहीं लौटाए गए। 15 मई की शाम को जब वह गहनों की मांग करने बैंक पहुंचा, तो आरोप है कि आरोपियों ने उससे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिनके निर्देश पर मरकामऊ शाखा के बैंक मैनेजर वैभव यादव, बृजेश तिवारी, गोविंद वर्मा सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार