यूपी पुलिस को मिलेंगे 60,244 सिपाही, अमित शाह और सीएम योगी आज देंगे नियुक्ति पत्र-समारोह का नजारा देखें 

यूपी पुलिस को मिलेंगे 60,244 सिपाही, अमित शाह और सीएम योगी आज देंगे नियुक्ति पत्र-समारोह का नजारा देखें 

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए 60,244 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। आवास विकास परिषद की अवध बिहार योजना के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भव्य समारोह का मंच सज गया है। यूपी के कोने-कोने से चयनित अभ्यर्थी विशेष वाहनों से समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।

2025 (5)

देश के गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सनद रहे कि अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह भी उतना ही शानदार और यादगार बनेगा। डीजीपी राजीव कृष्ण समेत राज्य के वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सीधे इसकी निगरानी कर रहे हैं। 

2025

यूपी के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा है। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत 60244 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसमें 48,196 पुरुष और 12048 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई थी। 

2025 (4)

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए राज्य भर के जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को विशेष वाहनों से लखनऊ तक लाने, रास्ते में उनके ठहरने और खाने-पीने के उचित प्रबंध किए गए। पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को रात में आसपास के जिलों में ठहराया गया था। सीओ और एएसपी स्तर के अधिकारी अभ्यर्थियों के दल के साथ रहे। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती गई। 

2025 (3)

रविवार की भोर से जिलों में ठहरे अभ्यर्थियों के काफिले समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए। सिपाही के पद पर चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र मिलने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने से लेकर समारोह के लिए शानदार इंतजाम के लिए राज्य सरकार की सराहना भी करते दिखाए दिए।

देखें क्या बोले युवा-

सिपाही पुलिस भर्ती में नियुक्त हुई ज्योति यादव ने अपनी खुशी जाहिर की। ज्योति ने कहा कि "खेतों में बीज बोए थे, अब सपनों की फसल काटी है — किसान की बेटी ने खाकी पहन ली है।”गांव की पहली बेटी बनी पुलिस कांस्टेबल। बचपन से देखा खाकी पहनने का सपना, अब हकीकत बन गया है।

विशाल चौधरी ने नियुक्ति को लेकर कहा कि “मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रहा हूं।” सपनों को हकीकत में बदलने वाली इस निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं — उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग और उस व्यवस्था को, जिसने हम जैसे युवाओं को भरोसा दिया। आपने सिर्फ़ नियुक्ति नहीं दी, सम्मान और पहचान दी है। Thank you so much!”

यह भी पढ़ेः देश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती, 60244 सिपाहियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, गृह मंत्री और CM योगी करेंगे वितरण

ताजा समाचार

Sawan: सावन कल से, मंदिरों में भगवान शिव की पूर्जा अर्चना की तैयारियां शुरू, पहले सोमवार पर बन रहा अनूठा संयोग
लखनऊ: बुद्धेश्वर मंदिर के सीता सरोवर में डाला जहर, कई क्विंटल मछलियां मरी, लोगों ने किया हंगामा
Diabetes: मधुमेह के मरीजों के लिए और आरामदायक बनेंगे इनसोल, केजीएमयू में हुई शुरुआत
Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण