पीलीभीत: शर्मनाक...दृष्टिहीन किशोरी से घर में घुसकर रेप किया, फिर धमकाया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। घर में घुसकर दृष्टिहीन किशोरी से एक युवक ने दुष्कर्म किया। उस वक्त उसके माता-पिता बाहर गए थे। पुलिस ने पिता से मिली तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जून को वह अपनी पत्नी के साथ बीसलपुर अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे। 

घर पर 13 वर्षीय दृष्टिहीन पुत्री व अन्य तीन बच्चे थे। आरोप है कि शाम 4 बजे ग्राम डंडिया राझे का रहने वाला हरीश उनके घर में घुस गया। अन्य बच्चों को बहला फुसलाकर घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद दृष्टिहीन नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया। यह धमकी दी गई कि अगर किसी को बताया या शिकायत की तो जान से मार देगा।

पुत्री घटना से डरी सहमी थी। इस कारण पहले कुछ नहीं बताया। मगर दूसरे दिन 14 जून को अपने साथ हुई घटना बताई। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करा रहे हैं।

संबंधित समाचार