पश्चिम बंगाल : तीखी बहस के बाद BSF जवान ने अपने सीनियर की गोली मारकर हत्या की
नयी दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक शिविर में बहस के बाद बीएसएफ के एक जवान ने अपने सीनियर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना जिले के धुलियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुई।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने तीखी बहस के बाद अपने सीनियर हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों जवान बीएसएफ की एक इकाई में तैनात थे, जिसे मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद इलाके में तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें : इजराइल ने ईरान के रक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया, Iran ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब, बरसाई मिसाइलें
