फरारी के लिए पांच लाख दे, नहीं पांच गोलियां खर्च कर दूंगा
गैंगस्टर ने मांगी रंगदारी, सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। अगर फरारी के लिए पांच लाख रुपये नहीं दिए तो तुझ पर पांच गोलियां खर्च कर दूंगा। गैंगस्टर की धमकी से परेशान युवक ने अनवरगंज पुलिस, पुलिस कमिश्नर के बाद मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई। सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर, उसके भाई व बहन सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
अनवरगंज के आजग बेग गड़ईया निवासी युवक फैज हसीन ने बताया कि पहले वह प्रयागराज में नौकरी करता था। पुरानी रंजिश के चलते गड़ईया की रहने वाली अमरीन बानों का गैंगस्टर भाई कामरान उर्फ छोटू, जो प्रयागराज में ही रहता है, उसे परेशान करने लगा। उसने तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी। इसकी जानकारी होने पर उसकी मौसी ने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद से कामराज और उसके भाई ईशान उर्फ शालू उसे धमकाने लगे। डरकर उसने वहां नौकरी छोड़ दी और कानपुर आ गया। यहां भी आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। बीते 21 अप्रैल को शाम 4.30 बजे अमरीन बानो, ओसामा रसूल निवासी नई सड़क व कामरान, ईशान ने उसे उसके घर के बाहर रोक लिया और गालियां देते हुए कहा, तेरी चाल बहुत खुल गई है। अगर हमें फरारी के लिए रुपये नहीं देगा तो एक मुकदमा और सही। रिवाल्वर लगाकर कहा कि पांच लाख का इंतजाम कर लेना, नहीं तो पांच गोलियां खर्च कर दूंगा। धमकी देकर आरोपी चले गए, उसके बाद उसने अनवरगंज थाने में शिकायत की। कार्रवाई न होने पर एक मई को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। उसके बाद न्यायालय की शरण ली।
मामले में कोर्ट के आदेश पर अमरीन बानो, कामरान, उसके भाई ईशान, ओसामा रसूल, इश्तियाक रसूल व मऊ के बकास के खिलाफ रिपोर्ट हुई है। पीड़ित युवक के अनुसार कामरान पर प्रयागराज, कानपुर व उन्नाव में कई मुकदमे दर्ज हैं। मौरांवा उन्नाव में गोहत्या निवारण अधिनियम, सेवन क्रिमिनल एक्ट में कार्रवाई हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सीबीआई ने वाराणसी डाकघर में मारा छापा, दो गिरफ्तार