प्लेन क्रैश से दहशत: 350 एयर टिकट कैंसिल  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अहमदाबाद की घटना के बाद विदेश जाने का प्लान छोड़ रहे शहरी 

कानपुर, अमृत विचार। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे की दहशत शहर में भी दिखने लगी है। इस प्लेन हादसे के बाद गर्मियों में विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे शहरवासियों ने धड़ाधड़ एयर टिकट कैंसल करा दिए हैं। हालात यह है कि 3 दिन में शहर में विदेश के लिए बुक हुए लगभग 350 से अधिक टिकट कैंसिल हो गए हैं। पर्यटन व्यापार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि इस सीजन में शहर का लगभग 50 फीसदी कारोबार विभिन्न घटनाओं से प्रभावित हुआ है।  

गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। सीजन के पीक पर अहमदाबाद में विमान हादसा होने के बाद शहर से जॉर्जिया, उज्बेकिस्तान, अजरबाइजान सहित अन्य विदेशी पर्यटन स्थलों के लिए एयर टिकट बुक हुए थे। विमान हादसा होने के बाद से यह टिकट कैंसिल हो रहे हैं। यह टिकट अधिकतर नए शादीशुदा जोड़ो और परिवार के सदस्यों की ओर से बुक कराए गए थे। उधर, यदि देश की बात की जाए तो केरल व नॉर्थ ईस्ट के लिए भी बुक हुए टिकट तेजी से कैंसिल हो रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही टिकट बुकिंग कैंसिल होने का यह सिलसिला और अधिक बढ़ सकता है। पूरे मामले पर अवध टूर एंड ट्रेवल के एमडी शरिक अल्वी ने कहा कि देश में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिससे खासतौर पर पर्यटकों में खौफ व्याप्त है। समय बहुत बड़ा मरहम होता है। जल्द ही स्थितियां पटरी पर वापस आ जाएंगी।  

सीजन पर भारी हादसे  

इस बार का सीजन हादसों से भरा रहा। कारोबारियों ने बताया कि सीजन की शुरुआत में ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पर्यटकों ने अपने प्लान सीमित किए। इसके बाद कोरोना की आहट ने भी लोगों को दहशत में ला दिया। कोरोना के कहर के डर की वजह से भी लोगों ने इस बार कम विदेशी टूर प्लान किए। जून के दूसरे सप्ताह में विमान हादसा होने से सीजन पर भारी असर पड़ गया।  

हनीमून पैकेज पर असर  

शहर से इस बार सहालग के तुरंत बाद हुए युद्ध और हादसों की वजह से सबसे अधिक असर हनीमून पैकेज पर पड़ा है। कारोबारियों ने बताया कि इस बार 10 जून के बाद से नवदंपत्तियों के पैकेज बुक होने की उम्मीद की जा रही थी। हालातों के चलते अब विदेशी पैकेज बुकिंग पर भी असर पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने वाराणसी डाकघर में मारा छापा, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार