कैसे करें बहन-बेटी की शादी... सहारा निवेशकों को दो वर्ष बाद भी नहीं मिली धनराशि, मिला रहा सिर्फ आश्वासन
पोर्टल में आवेदन से लेकर कोर्ट के चक्कर तक लगा चुके
लखनऊ, अमृत विचार। सहारा निवेशकों को पिछले लगभग दो वर्ष से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। धनराशि न मिलने के अभाव में सहारा निवेशकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कई सहारा निवेशक ऐसे भी है जिनको अपनी बहन-बेटी की शादी करनी है लेकिन धन के अभाव में शादी अटकी पड़ी है। कुछ परिवार आर्थिक संकट के कारण ठेला लगाने को मजबूर है। सहारा निवेशकों की उम्मीद अब टूटती जा रहीं है।
काजल जायसवाल
नरही निवासी काजल जायसवाल ने बताया कि उन्होंने सहारा के विभिन्न योजनाओं में निवेश किया था। उम्मीद थी कि जो रुपये जमा कर रहीं है उसके बदले उन्हें बढ़ाकर धनराशि प्राप्त होगी लेकिन अब हालात यह है कि मूलधन मिलना भी मुश्किल हो रहा है। उनको अपनी बेटी की शादी करनी है लेकिन धनराशि के अभाव में पिछले एक वर्ष से शादी नहीं हो पा रहीं है।
पम्पी वर्मा
साठ फिटा रोड निवासी पम्पी वर्मा ने बताया कि सहारा में उनका लगभग 35 लाख रुपये जमा है। उन्होंने कई रिश्तेदारों के भी रुपये सहारा में निवेश करवाए थे। अभी रिश्तेदार उनसे धनराशि मांग रहे है। वह कहां से व्यवस्था करें उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है। बेटी का रिश्ता भी उन्होंने तय कर दिया है लेकिन रुपये के अभाव में शादी नहीं कर पा रहीं है।
राजेश वर्मा
अलीगंज निवासी राजेश वर्मा ने बताया कि उनको अपनी बहन की शादी करनी है। जिसके लिए पिछले 7 वर्षों से वह सहारा में निवेश कर रहे थे। अवधि पूरी होने के बावजूद भी उनको कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई। कोर्ट का सहारा भी लिया लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। बहन की उम्र भी निकल रहीं है उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
सहारा निवेशकों को प्राथमिक तौर पर 10 हजार रुपये देने की बात की गई थी। लेकिन निवेशकों का कहना है कि पोर्टल पर आवेदन करने के बावजूद उन्हें अभी तक कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। अब रुपये मिलने की उम्मीद भी खत्म होती जा रहीं है।
