नॉन पीजी जेआर काउंसिलिंग में छह राजकीय मेडिकल कॉलेजों की सीट होंगी अलग, जानें क्या हैं बदलाव
लखनऊ, अमृत विचार। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर रेजीडेंट व डिमांस्ट्रेटर के पद के लिए सोमवार 16 जून 2025 से आयोजित होने वाली काउंसिलिंग में छह राजकीय कॉलेजों की सीट मैट्रिक्स पृथक-पृथक प्रदर्शित की होंगी। अभ्यर्थियों को इन कॉलेजों के लिए अलग से सीट की उपलब्धता देखना होगा। यह निर्देश चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने रविवार को आदेश जारी कर दिया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने रविवार को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फाइनल ईयर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2019 बैच के एमबीबीएस चिकित्सकों को अनिवार्य सेवा बांड के तहत दो साल के मेडिकल कॉलेजों में तैनात किया जाएगा। जूनियर रेजीडेंट व डिमांस्ट्रेटर के पद आयोजित होने वाली काउंसिलिंग में कानपुर, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, झांसी और गोरखपुर मेडिकल कॉलेजों की सीटों की मेट्रिक्स पृथक प्रदर्शित होंगी। हालांकि वेतनमान पद अनुरूप समान है।
यह भी पढ़ेः UP News: प्रदेश में आज से शिक्षकों के लिए खुले प्राइमरी स्कूल, सांसद-विधायकों ने पूर्ण बंदी की मांग की
