लखीमपुर खीरी : संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घर से बुलाकर ले गया था सचिन, हादसे में मौत की दी सूचना
पलिया कलां, अमृत विचार। थाना पलिया के गांव छेदनीपुरवा निवासी निर्मल कुमार (30) की रविवार की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसे हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका सचिन घर से बुलाकर ले गया था। सचिन का कहना है कि निर्मल की सांड के हमले में मौत हुई है, लेकिन परिवार वाले उस पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
गांव छेदनीपुरवा निवासी रूबी ने बताया कि गांव का ही सचिन रविवार की शाम उनके घर आया और उनके पति निर्मल कुमार को बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर रात सचिन ने परिवार वालों को सूचना दी कि सांड के हमले में उसके पति निर्मल कुमार की मौत हो गई है। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग उसे लेकर सीएचसी पलिया पहुंचे, जहां डॉक्टर ने निर्मल को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने साड़ के हमले में मौत होने की बात पर एतबार नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि निर्मल के शव पर गहरे घाव के निशान हैं। उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पत्नी और परिवार वालों से पूछताछ की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही घर से बुलाकर ले जाने वाले सचिन को भी हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक सचिन आपराधिक किस्म का है। वह इससे पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या है या हादसा। इसको लेकर कुछ कहा जा सकता है। पुलिस सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
