प्रयागराज में रेस्टोरेंट के बाहर चले बम, मचा हड़कंप: घटना CCTV में कैद, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी प्रयागराज में बमबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके का है। रविवार देर रात अटाला इलाके में एक नॉनवेज रेस्टोरेंट पर अज्ञात हमलावरों ने बमबाजी कर सनसनी फैला दी थी। बमबाजी की घटना रविवार देर रात 10:50 बजे हुई जबकि बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ तीन बम फेंककर फरार हो गए। 

बमबाजी के बाद आसपास भगदड़ के हालात हो गए। दुकान पर काम कर रहा एक युवक भाग कर दुकान के अंदर छिप गया। पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक बसर अहमद ने बमबाजी की घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हालांकि तब तक हमलावर फरार हो गए थे। बमबाजी की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।  इस मामले में पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक बसर अहमद ने खुल्दाबाद थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। 

पीड़ित का कहना है कि एक महीने पहले 15 मई को शाम 7:30 बजे भी कुछ अराजक तत्वों ने मेरी दुकान पर आकर मारपीट की थी। इस मामले की जानकारी 16 मई को करेली थाने में दी गई थी। पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक बसर अहमद ने बमबाजी के साथ फायरिंग का भी आरोप लगाया है। रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि फायरिंग से किसी स्टाफ या खुद उसे गोली लग सकती थी जिसे जान का भी खतरा बना हुआ था। रेस्टोरेंट संचालक बसर अहमद ने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथी हमलावरों से जान माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।  

वहीं, बमबाजी की घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है। पुलिस इस मामले में आपसी रंजिश समेत हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की भी तलाश की जा रही है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में पुलिस को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : प्रयागराज में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार