प्रयागराज में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : प्रयागराज के नैनी जंक्शन स्टेशन पर रविवार सुबह चलती ट्रेन से उतरते समय एक युवक ट्रेन के नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुंवर उर्फ छोटू (21) पुत्र बच्चा लाल निवासी पडुंवा गांव, लालपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वह पुणे में नौकरी करता था और छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था।

रविवार सुबह ट्रेन नैनी स्टेशन पर पहुंची तो उसकी गति बहुत कम हो गई। इस पर कुंवर चलती ट्रेन से उतरने लगा, लेकिन इसी दौरान वह फिसलकर ट्रेन के नीचे चला गया। यह देख आसपास मौजूद लोग शोर मचाने लगे और जीआरपी नैनी मौके पर पहुंची। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वृद्धा का शव मिलने से सनसनी

नैनी के नेवती गांव में एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान बेला कली (70) पत्नी स्वर्गीय केशव प्रसाद गुप्ता निवासी चक गरीबदास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। ट्रेन दुर्घटना में पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, जबकि वृद्धा के शव मिलने के मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

परिजनों का बयान

कुंवर के परिजनों ने बताया कि वह पुणे में नौकरी करता था और घर आ रहा था। उन्हें नहीं पता था कि वह कैसे ट्रेन से गिर गया। वृद्धा के पुत्र रामदास गुप्ता ने बताया कि उनकी मां का शव खेत में मिला है और उन्हें नहीं पता कि उनकी मौत कैसे हुई। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- यूपी में आकाशीय बिजली की मार : एक ही परिवार के चार लोगों समेत 10 की मौत

संबंधित समाचार