बेसिक शिक्षा विभाग: ट्रांसफर लिस्ट में मृतक का नाम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में मृत लेखाकार का नाम ट्रांसफर लिस्ट में डाल दिया गया। इस बात की जानकारी तब सामने आई है जब एक विभागीय पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल पत्र में यह जानकारी भी सामने आई है कि लेखाकार चारूल पाण्डेय का स्वर्गवास हो गया है। निदेशक की तरफ से जारी इस पत्र में कहा गया है कि इस तबादले को निरस्त समझा जाए। हालांकि इस पत्र की सत्यता की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग में तबादले की प्रक्रिया चल रही है। 15 जून को विभाग की तरफ से जारी ट्रांसफर लिस्ट में 155वें नंबर पर चारुल पांडेय का नाम है। उन्हें प्रयागराज स्थित असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल डिवीजन से फतेहपुर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण करने की बात भी लिखी गई है। जबकि उनकी मौत पहले ही हो चुकी है। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद लोगों में यह बात चर्चा का विषय बन गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि मानव संपदा पोर्टल द्वारा तैयार की गई ऑनलाइन स्थानांतरण सूची में 155 नंबर पर लेखाकार चारूल पाण्डेय का नाम अंकित है। हालांकि पत्र में यह भी बताया गया है कि जिस अधिकारी पर मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटिरहित प्रविष्टियां दर्ज करने की जिम्मेदारी है, उन्होंने ही निदेशक को 15 जून को अंडर ट्रांसफर लेखाकार चारूल पाण्डेय का स्वर्गवास होने की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ेः इजराइल और ईरान में फंसे हजारों भारतीय! बमबारी के बीच बंकरों से लगा रहे मदद की गुहार
