इकाना स्टेडियम में जल्द होंगे यूपी टी-20 के मुकाबले, लीग के लिए 18 जून को शहर में होगा ऑक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ,अमृत विचार: आईपीएल के बाद शहर में अब यूपी टी-20 लीग की तैयारी जोरों पर है। लीग के लिए ऑक्शन 18 जून को राजधानी में होंगे। इस मिनी ऑक्शन में छह फ्रेंचाइजी मालिक बोली लगायेंगे। आयोजकों के अनुसार इकाना स्टेडियम में 23 अगस्त से तीन सितंबर तक लीग मुकाबले खेले जायेंगे। इसके आगे के मैच और फाइनल कानपुर में खेला जायेगा।

क्रिकेट से जुड़े लोगों के अनुसार कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। फिर भी कई प्रमुख प्रतियोगिताओं के मुकाबले लाइन में है। इनमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 26 नवंबर से आठ दिसंबर और वीनू मांकड ट्रॉफी का मुकाबला नौ अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक खेला जायेगा। अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी के मैच 26 अक्टूबर से 11 नवंबर तक खेले जा सकते हैं। महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट मुकाबला 13 से 21 दिसंबर तक हो सकता है। अलावा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी इकाना में खेले जा सकते हैं।

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार टी-20 लीग के अलावा कुछ अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं के मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन इनकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेः ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार अलर्ट, बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

संबंधित समाचार