रामपुर: पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रविवार रात करीब 1:55 पर ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक से उनके सीने में दर्द उठा। कर्मचारी अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन लाया गया। जहां अधिकारियों ने सलामी दी। उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गए।

जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव नाबका उर्फ गोवर्धनपुर निवासी हेड कांस्टेबल हरदेश कुमार शर्मा करीब 58 वर्ष के थे। उनकी मौजूदा समय में तैनाती पांच सालों से पुलिस लाइन में चल रही थी। देर रात भी वह ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक से उन्होंने अपने साथियों  से सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद आर आई महेंद्र सिंह को इस बारे में जानकारी दी। सभी लोग उनको जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत  घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। सुबह को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। एसपी सहित सभी अधिकारियों ने सलामी दी। फिर परिजन शव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। आरआई महेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक बेटे के साथ पुलिस लाइन में रहते थे। इनके पांच बच्चे है।

संबंधित समाचार