बदायूं: 19 से 31 तक चलेगी लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं-प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन प्रयागराज से 19 जून से 31 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और लालकुआं से 20 जून से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सात फेरों के लिए चलाई जाएगी।

सोमवार को पूर्वोतर रेलवे ने बताया कि प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रयागराज से रात एक बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन शुक्रवार को फतेहपुर से 1 बजे, कानपुर सेंट्रल से 3.35 बजे, कन्नौज से 4.50 बजे, फर्रुखाबाद से 6 बजे, कासगंज से 8 बजे, बदायूं से 8.55 बजे, बरेली जंक्शन से 9.55 बजे, बरेली सिटी से 10.15 बजे, इज्जतनगर से 10.35 बजे, बहेड़ी से 11.25 बजे, किच्छा से 11.42 बजे प्रस्थान कर 12.45 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

वापसी में 04118 लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 जून से 1 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को लालकुआं से 14.50 बजे किच्छा से चल कर बरेली बदायूं होते हुए अगले दिन शनिवार को शाम चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, तृतीय इकानोमिक श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 5, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4 और एलडब्ल्यूएफसी डब्ल्यू एसी. (पावर) के 1, एलएसएलआरडी. के 1 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

संबंधित समाचार