गोंडाः 28 साल से फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा मदरसा शिक्षक, आयुक्त ने दिए जांच के आदेश, जानें पूरा मामला
गोंडा, अमृत विचार: जिले के एक मदरसे में फर्जी डिग्री लगाकर 28 साल से सहायक अध्यापक को पद पर नौकरी करने का मामला सामने आया है। आरोपी है कि मदरसा शिक्षक के पद पर तैनात मोहम्मद शहाबुद्दीन हाईस्कूल और इंटर की फर्जी मार्क शीट लगाकर नौकरी कर रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण के जांच का आदेश दिया है और संबंधित शिक्षक के शैक्षिक अभिलेखों की जांच कर साक्ष्य सहित 10 दिवस के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर बाबागंज के ग्राम पूरे राजापुर निवासी अनवर खान ने कमिश्नर को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम देवरिया अलावल बग्गीरोड स्थित मदरसा दारुल उलूम हबीबुर्रजा में तैनात शिक्षक मोहम्मद शहाबुद्दीन पिछले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की फर्जी अंकतालिकाओं व प्रमाण-पत्रों के आधार पर पिछले 28 वर्ष से नैकपी कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता अनवर खान ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था और शिक्षक के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की मांग की थी लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी पत्र सौंपा लेकिन संबंधित शिक्षक की पत्रावली जिलाधिकारी को नहीं सौंपी गई। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने इसे गंभीरता से लेते हुए उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण को शिकायती पत्र में दर्ज आरोपों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ेः गोंडा की बदहाल सड़कें, परेशान हो रहे लोग, छात्र पंचायत ने धान रोपाई कर जताया विरोध, देखें VIDEO
