गोंडा की बदहाल सड़कें, परेशान हो रहे लोग, छात्र पंचायत ने धान रोपाई कर जताया विरोध, देखें VIDEO
बाबागंज इटियाथोक मार्ग निर्माण का टेंडर निरस्त होने से युवाओं में आक्रोश
.png)
गोंडा, अमृत विचार: मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के बाबागंज इटियाथोक मार्ग की बदहाली पर मंगलवार को युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र पंचायत के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने सड़क पर बने गड्ढे में धान की रोपाई कर विरोध प्रकट किया और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की। हाल ही इस सड़क का टेंडर निरस्त होने पर भी युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया और 'राशन नहीं सड़क चाहिए' तथा 'भ्रष्टाचार बंद करो' के नारे लगाए।
मेहनौन विधानसभा क्षेत्र स्थित बाबा गंज इटियाथोक मार्ग जिले की सबसे खराब सड़क है। इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक लगातार पैरवी कर रहे हैं। सड़क की स्वीकृति भी तीन तीन बार हो चुकी है लेकिन स्वीकृति के बाद टेंडर कराने में मामला अटक जा रहा है। सडक निर्माण का टेंडर हासिल करने के लिए जन प्रतिनिधियों के बीच चल रही खीचतान के कारण पिछले तीन वर्ष में तीन बार इस सड़क निर्माण का टेंडर निरस्त हो चुका है।
हाल ही में इसका टेंडर फिर से निरस्त किया गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़क बनवाने के बजाय जिम्मेदार कमीशनखोरी में उलझे हैं। इस सड़क के निर्माण को लेकर मंगलवार को छात्र पंचायत के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने रमवापुर चौराहे के पास सड़क पर बने गड्ढे में धान की रोपाई कर विरोध प्रकट किया और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि करीब 20 किमी लंबी इस सड़क पर हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं।
सोमवार के बरसात के बाद यह सड़क पूरी तरह से तालाब मे तब्दील हो गई है। स्थानीय लोग 11 साल से इस दुर्दशा से परेशान हैं और जिम्मेदार अनजान बने है। हजारों छात्रों को प्रतिदिन इसी रास्ते से स्कूल आना जाना पड़ता है, इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी अफसर और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने की जहमत उठाना जरूरी नहीं समझते हैं। करीब एक लाख की आबादी के लिए यह सड़क किसी लाइफ लाइन से कम नहीं है, लेकिन अब इस रोड पर गड्ढे भी गायब हो चुके हैं। यह सड़क पूरी खेत में तब्दील हो चुकी है। इसी जनसमस्या को लेकर आज हम लोगों ने यहां पर धान रोपा है।
मोहनपुर असधा निवासी उमंग मिश्रा और विशाल वर्मा ने बताया कि रास्ता इतना ख़राब है कि बाजार जाते समय लगता है कि इस रोड से मैं जा रहा हूं वापस सुरक्षित आ पाऊंगा कि नहीं। है। इस अवसर रंजीत पाण्डेय, दीनानाथ वर्मा, राजेश मौर्या समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः घाघरा पुल की मरम्मत से यातायात बाधित, तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट, भीषण जाम से परेशान लोग