पीलीभीत: PTR के स्टेनों से मारपीट पर वरिष्ठ सहायक पर गिर सकती है गाज, ठेकेदार भाईयों पर भी कसेगा शिकंजा..डिप्टी डायरेक्टर ने लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रभारी आशुलिपिक के साथ मारपीट मामले में सामाजिक वानिकी प्रभाग के वरिष्ठ सहायक पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। साथ ही मारपीट करने वाले वरिष्ठ सहायक के दोनों ठेकेदार भाईयों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर कार्रवाई की आग्रह किया है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में बीते 10 जून को प्रभारी आशु लिपिक प्रमोद कुमार के साथ दो युवकों ने मारपीट की थी। दोनों युवक वृक्ष संबंधी पत्रावली की जानकारी लेने आए थे। प्रभारी आशु लिपिक द्वारा पत्रावली माला रेंजर के कार्यालय में जांच के लिए भेजे जाने और जांच के बाद पत्रावली सामाजिक वानिकी कार्यालय में भेजने की बात कही। इस पर दोनों युवकों ने आशु लिपिक से अभद्रता करते हुए मारपीट की। जिससे प्रभारी आशुलिपिक के बाएं कान और दाहिने हाथ के अंगूठे में चोटें आई। दोनों युवकों ने कार्यालय में रखे राजकीय अभिलेखों को भी छिन्न-भिन्न कर दिया। शोर शराबा होने पर कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी आ गए। जिस पर दोनों युवक धमकी देते हुए भाग निकले थे।

इस मामले में कोतवाली में दो नामजद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इधर इस मामले में टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ भरत कुमार डीके को पत्र भेजा है। भेजे गए पत्र में कहा गया कि संज्ञान में आया कि मारपीट करने वाले दोनों आरोपी युवक सामाजिक वानिकी प्रभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक इरफान खान के सगे भाई है। दोनों ही अपने भाई वरिष्ठ सहायक इरफान खान के संरक्षण में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। जिनके नाम सोहान खान एवं इमरान खान निवासी मलूकपुर बाजदरान घेर नसीर तहसील नवाबगंज बरेली है। आरोप है कि इरफान खान के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। जिस कारण कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों में भय व्याप्त है।

डिप्टी डायरेक्टर ने वरिष्ठ सहायक इरफान खान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण कराने और उक्त तथाकथित ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त कर काली सूची में डालने का आग्रह किया है। इस संबंध में डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कार्रवाई के लिए सामाजिक वानिकी प्रभाग के डीएफओ को पत्र भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पांच किलो आम फ्री में न देने पर युवक को मारी गोली

संबंधित समाचार