Bareilly: बिजली संकट...हरुनगला सबस्टेशन में घुसी भीड़, तोड़फोड़ कर कर्मचारियों को पीटा
सोमवार देर रात कर्मचारियों ने किसी तरह से सबस्टेशन से भागकर बचाई जान
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा फीडर क्षेत्र में करीब 23 घंटे तक बिजली गुल रहने पर हरुनगला के उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया। आक्रोशित भीड़ ने हरुनगला सबस्टेशन में घुसकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सबस्टेशन पर तैनात कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर गुस्साई भीड़ को शांत कराया। रामगंगानगर क्षेत्र में रविवार देर रात 2 बजे के बाद तेज आंधी और बारिश में गुल हुई बिजली सोमवार देर रात 1 बजे तक नहीं आई थी।
आंधी-बारिश में हरुनगला क्षेत्र में सोमवार को पूरा दिन बिजली संकट रहा था। रात में 9 बजे हरुनगला सबस्टेशन के अधिकतर इलाकों में आपूर्ति को बहाल करा दिया था, लेकिन रामगंगानगर फीडर पर देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस पर गर्मी में परेशान उपभोक्ता देर रात 1 बजे हरुनगला सबस्टेशन पर पहुंच गए। उन्होंने सबस्टेशन पर जाकर गालीगलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी और कर्मचारियों से भी मारपीट की गई।
गुस्साई भीड़ को देखकर कर्मचारियों ने किसी तरह मौके से भागकर खुद को बचाया। सबस्टेशन पर हंगामे और मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। एसडीओ विपुल शुक्ला ने बताया कि रामगंगानगर फीडर बंद था, जिससे नाराज लोगों ने सबस्टेशन पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। जेई विजय प्रताप सिंह की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। कर्मचारी बोले, हमारे साथ टीजी टू की भी लगाए जाए डयूटी
हरुनगला सबस्टेशन पर काम करने वाले अमर सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह और उस्मान ने एसडीओ से शिकायत करते हुए कहा है कि हरुनगला सबस्टेशन गर्मी में ओवरलोड चल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बिजली कटौती होने से लोगों में काफी आक्रोश रहता है। ऐसे में आए दिन सबस्टेशन ऑपरेटर के साथ गालीगलौज और मारपीट के मामले होते हैं। उन्होंने एसडीओ से मांग की है कि रात में 8 से सुबह 7 बजे तक एसएसओ के साथ एक टीजी टू की डयूटी लगाई जाए। सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ अकेले डयूटी नहीं कर पाएंगे।
