RO/ARO पेपर लीक का मुख्य आरोपी आयुष पांडेय गिरफ्तार, एसटीएफ ने कौशांबी के करवरिया शुगर मिल से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी एसटीएफ ने आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी व एक लाख के इनामी आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को कौशांबी के मंझनपुर स्थित करवरिया शुगर मिल के पास से मंगलवार दोपहर दबोचा। 

आरोपी के पास से नकदी और कुछ दस्तावेज बरामद हुए। आयुष के खिलाफ गिरोहबंद की कार्रवाई की जा चुकी है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आयुष पांडेय मऊ के रानीपुर स्थित बभनपुरा का रहने वाला है। पूछताछ में आयुष ने बताया कि वह प्रयागराज में कोचिंग पढ़ाता था। 

इसी दौरान दूसरी कोचिंग के शिक्षक नवीन सिंह से मुलाकात हुई। नवीन आरओ/एआरओ की परीक्षा की तैयारी करवाते थे। नवीन सिंह के द्वारा वर्ष 2022 में आरओ/एआरओ की परीक्षा का पेपर मुझे भेजा गया था। यह पेपर नवीन सिंह को अरूण सिंह ने दिया था। परीक्षा के पेपर को पांच-पांच लाख रुपये में अभ्यर्थियों को देने की बात की थी। कई परिचित अभ्यर्थियों को यह पेपर दिया गया था। 

इस मामले में कौशांबी के मंझनपुर, प्रयागराज के सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया था। एसटीएफ डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला के मुताबिक आयुष पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। उसके खिलाफ कौशांबी के मंझनपुर में जालसाजी, कूटरचना, आईटी एक्ट, गिरोह बंद और सिविल लाइन में साजिश रचने, ठगी करने समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।

संबंधित समाचार