Bareilly: बोरिंग के दौरान पीएनजी की पाइपलाइन कटने से आपूर्ति ठप...देर शाम हो सकी बहाल
बरेली, अमृत विचार। सबमर्सिबल के लिए बोरिंग कराने के दौरान पीएनजी की पाइपलाइन कटने से आपूर्ति ठप हो गई। मुंशीनगर, रामायण वाटिका कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में शाम के समय गैस नहीं आने से महिलाओं को खाना बनाने में परेशानी हुई। सूचना पर सीयूजीएल की टीम मौके पर पहुंची और फाल्ट को ठीक कराकर रात 8 बजे गैस की आपूर्ति को बहाल कराया।
मुंशीनगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक घर पर सबमर्सिबल की बोरिंग हो रही थी। इससे सीयूजीएल की भूमिगत केबल कट गई। केबल कटने से दोपहर 3 बजे से अर्चना रेजीडेंसी, मुंशीनगर, आकांक्षा इंक्लेव, रामायण वाटिका समेत अन्य जगह पर करीब 150 घरों में गैस की सप्लाई बंद हो गई। शाम के समय जब महिलाओं ने खाना बनाने के लिए गैस जलाई तो पता चला कि सप्लाई नहीं आ रही है।
उसके बाद अधिकारियों से गैस नहीं आने की शिकायत की गई। कर्मचारियों ने फील्ड में जाकर देखा तो पता लगा कि सबमर्सिबल के बोरिंग के लिए हो रही खुदाई से गैस की भूमिगत केबल कट गई है। मंगलवार रात 8 बजे गैस की आपूर्ति को फाल्ट ठीक कराकर बहाल कराया गया।
ये भी पढ़ें-Bareilly: रेलवे ट्रैक किनारे दबा मिला मोर्टार शैल...सेना करती है इस बम का इस्तेमाल
