LED स्क्रीन पर होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लाइव प्रसारण, 380 पार्कों में होंगे कार्यक्रम, महापौर सुषमा खर्कवाल होंगी शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को नगर निगम शहर के 380 पार्कों में सुबह 6 बजे से योग कार्यक्रम कराएगा। मुख्य कार्यक्रम नगर निगम मुख्यालय के सामने झंडी पार्क में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में होगा। यहां दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहभागिता वाले योग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। 

इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सभी आठ जोन के मुख्य 8 पार्कों में जोनल अधिकारी योग कार्यक्रम में तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य पार्कों में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक, सुपरवाइजर आदि की ड्यूटी लगाई जाएगी।

अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। पार्षदों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग और बैनर आदि लगाए जाएंगे। कई पार्कों में योग कराने के लिए प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े : लखनऊ के KGMU से फरार हुआ बंदी, मामले में सिपाहियों पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार