लखीमपुर खीरी: स्टेटमेंट डाउनलोड करते ही खाते से निकल गए 51 हजार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। साइबर जालसाज गूगल को भी अपना हथियार बना रहे हैं। बैंक स्टेटमेंट के लिए खाताधारक ने गूगल से नंबर प्राप्त कर बात की और उससे बैंक का स्टेटमेंट मांगा। कुछ ही देर बाद जालसाज ने एक पीडीएफ भेजी। पीडीएफ डाउन लोड करते ही पीड़ित के बैंक खाते से 51000 रुपये निकल गए। पीड़ित ने साइबर सेल पुलिस को तहरीर दी है।
थाना खीरी के गांव कटकुसमा निवासी सचिन त्रिवेदी ने बताया कि उसका खाता इंडियन बैंक शाखा में है। वह अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता था। इसके लिए उसने गूगल पर जाकर वेबसाइट सर्च की और उसमें पड़ा मोबाइल नंबर लिया। बाद में इसी मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को इंडियन बैंक का अफसर बताया। उन्होंने उससे अपने खाते का स्टेटमेंट मांगा। आरोपी ने पूरी मदद कर स्टेटमेंट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कुछ समय तक बातचीत करने के बाद आरोपी ने उसे एक पीडीएफ भेजी और बताया की स्टेटमेंट पीडीएफ के माध्यम से भेज दिया है। जब उन्होंने भेजी गई पीडीएफ खोली तो उस फाइल में किसी भी प्रकार का कोई डेटा उपलब्ध नहीं था। उसके बाद जब उसने आरोपी से बातचीत की तब आरोपी ने फोन पे की हिस्ट्री खुलवा दी। उसके बाद स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसने डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक किया।
उसका मोबाइल हैक हो गया और काम करना बंद कर दिया। उसके कुछ समय बाद उसके खाते से 51,000 रुपये की धनराशि निकाल ली गई। जब उसने फिर उसी मोबाइल नंबर पर कॉल की और धनराशि निकालने पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने रुपये वापस होने का आश्वासन देते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। शक होने पर वह बैंक गया और शाखा प्रबंधक को पूरी बात बताई तब उसे साइबर ठगी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने मंगलवार को थाना साइबर सेल को तहरीर दी। साइबर सेल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
