पीलीभीत: कार हटाने को कहा तो कर दी ठेला संचालक की पिटाई
बीसलपुर, अमृत विचार। ठेले के सामने कुछ लोगों ने कार खड़ी कर दी। जब कार हटाने के लिए कहा तो हमला कर ठेला लगाने वाले सगे भाइयों की पिटाई कर दी। बचाने पहुंचे अन्य लोगों पर भी हमला किया गया।
नगर की पटेल नगर कॉलोनी सरस्वती विहार के रहने वाले शिवकुमार व अभिषेक सगे भाई है। उन्होंने बताया कि वह गोपी टॉकीज मार्ग पर ठेला लगाकर आम की बिक्री करते हैं। आरोप है कि अनमोल और अंशुल अपने साथियों के साथ उनके ठेले के सामने आकर कार खड़ी कर देते थे।
इसका जब बीते दिनों विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर मारपीट की। आरोप है कि हमलावर नशे की हालत में थे। लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से उन पर वार कर दिया। शोर सुनकर जब सूरज गोस्वामी, विपिन मौर्य बीच बचाव कराने पहुंचे तो उनको भी पीट दिया। भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
