शाहजहांपुर: तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक व पूर्व जिपं सदस्य के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

आरोपियों पर धमका कर 30 हजार रुपये वसूलने का भी आरोपबर्खास्त महिला कर्मचारी ने दर्ज करायी रिपोर्ट

शाहजहांपुर: तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक व पूर्व जिपं सदस्य के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार: एक बर्खास्त महिला कर्मचारी ने राजकीय बाल गृह बालक के तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि नौकरी से निकालने के नाम पर महिला से 30 हजार रुपये वसूल लिए। आरोपियों ने कहा कि मेरी बनकर रहो वरना नौकरी से निकाल देंगे। डीएम के आदेश पर चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एक बर्खास्त महिला कर्मचारी ने बताया कि 2015 से महिला कल्याण विभाग में सामाजिक कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत है। मार्च 2024 में राजकीय बाल गृह बालक के तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक ने अपने प्रभाव से संबंध करा लिया था। पीड़िता का आरोप है कि संबंध होने के पश्चात तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक की नीयत खराब थी। तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक ने उससे कई बार कहा कि मेरी बनकर रहो वरना नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा। पीड़िता उनकी बातों को नजर अंदाज करती रही। एक साल पहले प्रभारी अधीक्षक ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित के साथ षड्यंत्र करके कहीं से वीडियो बाल गृह का बच्चों का मारपीट की बनवा ली थी। उसका आरोप है कि प्रभारी अधीक्षक व मुकेश दीक्षित ने नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और अधिकारियों को भेजने की धमकी दी।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने जुलाई 24 में 30 हजार रुपये लिए थे। पीड़िता का आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने डरा धमकाकर घर पर बुलाया। उस समय तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक के घर पर कोई नहीं था। आरोप है कि दोनों लोगों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता अकेले होने व नौकरी का कोई अन्य सहारा न होने उत्पीड़न झेलती रही। पीड़िता ने इज्जत के कारण किसी को नहीं बताया था। आरोपियों ने धमकी दी थी कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल देंगे और जान से मार डालेंगे। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 24 में दोनों आरोपियों ने फिर बुलाया तो उसने जाने से मना कर दिया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पुन: शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी ने उसके खिलाफ झूठी शिकायतें करना शुरु कर दी। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी अधीक्षक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ दुष्कर्म आदि की धारा का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नलकूप विभाग की जमीन पर बना दिया बुद्धा पार्क, पैमाइश में खुली पोल