शाहजहांपुर : बाशिंदों को क्लब देने का वादा किया अब मुकर रहे कालोनाइजर

शाहजहांपुर : बाशिंदों को क्लब देने का वादा किया अब मुकर रहे कालोनाइजर

वृंदावन गार्डन कालोनी में स्थानीय निवासियों का हंगामा, कहा कालोनी में रहने वालों को क्लब देने का किया गया था वादा

शाहजहांपुर, अमृत विचार : वृंदावन गार्डन कालोनी में क्लब के स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया है। गुरुवार को कालोनी के बाशिंदों और कालोनाईजर के बीच क्लब को लेकर दो घंटे बहस हुई। कालोनी के निवासियों का कहना है कि कालोनी के नक्शे में क्लब होने के बाद भी अब कालोनाइजर क्लब में नहीं जाने देते हैं। जबकि कालोनी में प्लाट खरीदते समय सभी को बताया गया था कि क्लब सार्वजनिक है, जिस पर कालोनी के लोगों का अधिकार होगा।

सभी कालोनी के लोग इसका उपयोग सार्वजनिक रूप से कर सकेंगे। अब कालोनाइजर क्लब का उपयोग करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। दूसरी ओर कालोनाइजर का कहना है कि उनकी निजी जमीन पर क्लब है, कालोनी वासियों से कोई मतलब नहीं है। इसी को लेकर कालोनाइजर के ऑफिस में कॉलोनी वासियों ने खूब हंगामा किया। बाद में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों से तहरीर देने को कहा। चौक कोतवाली क्षेत्र में अजीजगंज में वृंदावन गार्डन के नाम से कालोनी बनी है। इस कॉलोनी में उद्योगपति और डाक्टर समेत तमाम संभ्रांत लोग रहते हैं। गुरुवार की दोपहर कालोनी के निवासी कालोनी में बने क्लब में जाने लगे तो सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया। इस दौरान कालोनी वासी और कॉलोनाइजर आमने-सामने आ गए।

उद्यमी विनय अग्रवाल का आरोप है कि जब उन्होंने प्लाट खरीदा था तो कहा गया था कि कालोनी वाशियों के लिए क्लब और स्वीमिंग पुल बनेगा और नक्शे में भी दोनों चीजों को दिखाया गया था। कॉलोनी वासी अपने बच्चों के साथ क्लब में आए तो स्टाफ अभद्रता करने लगा। क्लब की व्यवस्था भी सही नहीं थी। कॉलोनाइजर के कर्मचारियों ने क्लब का बोर्ड हटाने का प्रयास किया। इस दौरान कालोनी के लोग एकत्रित हो गए। कालोनी निवासी सतीश सिंह का कहना है कि प्लाट खरीदते समय नक्शे में क्लब दिखाया गया था, लेकिन अब कालोनी मालिक क्लब को अपनी निजी संपत्ति बता रहे हैं।

क्लब से नई कालोनी का रास्ता बनाने की मंशा
कॉलोनी वासियों के अनुसार अजीजगंज में गिहार बस्ती के पीछे स्थित खेती की जमीन पर कॉलोनाइजर भविष्य में नई कालोनी काटना चाहते हैं। अगर कॉलोनाइजर दूसरी कालोनी काटते हैं तो उस तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होगा। क्योंकि वह खेती की जमीन चारो ओर से घिरी हुई है। सिर्फ क्लब के जरिए ही उस तक पहुंच बनाई जा सकती है। ऐसी स्थिति में कालोनाइजर चाहते हैं कि सार्वजनिक क्लब को कालोनीवासियों से छीन लिया जाए और जब वह कालोनी काटें तो इसी क्लब से नई कालोनी का रास्ता ले लिया जाए। सारा खेल नई कॉलोनी का रास्ता लेने के लिए हो रहा है। जिसके चलते कॉलोनी के लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।

कॉलोनाइजर सुरेश सिंघल का कहना है कि अपने निजी प्लाट पर क्लब बनवाया है। क्लब बनवाते समय कालोनी के लोगों से एक लाख रुपये मांगे थे, लेकिन लोगों ने देने से मना कर दिया। कालोनी के लोगों ने स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की है। 

यह भी पढ़ें:- नाबालिग का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म : घर वापस लौटे पिता को कहीं और मिली बेटी

ताजा समाचार

योग्य वधू की तलाश में हुआ हनीट्रैप का शिकार,  दोस्ती कर कोचिंग, मां की बीमारी व अन्य मांग के नाम पर ऐंठे 10.50 लाख
'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी