UP News: 8 विभूतियों को मिलेगा उड़ान लता मंगेशकर सम्मान, ये नाम हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान की ओर से आगामी 22 जून को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे में 8 विभूतियों को उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

उड़ान संस्था की अध्यक्ष सरिता सिंह ने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर और पद्मभूषण शारदा सिन्हा की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में कथक गुरु पं. राम मोहन महाराज, शास्त्रीय संगीत गायिका डॉ. सीमा भारद्वाज, प्रमुख सचिव कौशल विकास डॉ. हरिओम, शास्त्रीय गायक पं. रामेश्वर प्रसाद मिश्र, भातखंडे संस्कृति संस्थान में गायन विभाग की अध्यक्ष डॉ. सृष्टि माथुर, संगीत नाटक अकादमी के पूर्व निदेशक तरुण राज, व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना और तबला वदाक शेख मोहम्मद इब्राहिम को चौथे उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पद्मश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिंह, फिल्म अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी, भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय, उस्ताद युगान्तर सिंदूर, पं. राज खुशीराम और फिल्म अभिनेता संदीप यादव मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेः ''योग फार वन अर्थ वन हेल्थ'' की थीम पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में शामिल होंगे अनुसूचित समाज के लोग

संबंधित समाचार