अमरोहा: दौलतपुर कांड...पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा
अमरोहा, अमृत विचार। गांव दौलतपुर कांड में दलित समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज होने के बाद बजरंग दल उनके पक्ष में आ गया। जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर सहित बजरंग दल ने दलित समाज की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाने पर हंगामा काटा। पुलिस से नोकझोंक के बाद कार्यकर्ता थाने पर ही धरने पर बैठ गए।
थाना नौगावां सादात क्षेत्र के दौलतपुर में बाइक और कार की टक्कर के बाद विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। अग्निकांड, तोड़फोड़ मारपीट के मामले में अनुसूचित जाति के 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुस्लिम समुदाय ने दलित समाज पर मारपीट का आरोप लगाया। गुरुवार को बजरंग दल के जिलाध्यक्ष कुशल चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंचे।
इसके बाद जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर भी पहुंच गए। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। कहा कि दलित समाज को डराया जा रहा है। बजरंग दल ने दलित समाज की ओर से भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
