लखनऊ : लोहे की टीन से बनायी गयी बाउंड्री वॉल में उतरा करंट, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सरोजनीनगर, अमृत विचार: थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एयरपोर्ट द्वारा बनाई गई लोहे की टीन शेड युक्त बाउंड्री वॉल में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णानगर और सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूलरूप से रायबरेली के कुर्री सुदौली निवासी नसीरा (42) करीब 15 वर्षों से सरोजनीनगर के चिल्लावां में अपनी बुआ मुन्नी, फुफेरे भाई नसीरे और आफताब के साथ शौकत अली के घर में किराए पर रहती थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर से कुछ दूर पेड़ के नीचे जामुन बीनने गयी थी। इसी दौरान वह एयरपोर्ट वीआईपी रोड से चिल्लावां गांव को जाने वाले रास्ते के पास एयरपोर्ट द्वारा बनाई गई लोहे की टीन शेड युक्त बाउंड्री वॉल में उतरे करंट की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहां से गुजर रहे लोगों ने नसीरा का शव देख परिजन को सूचना दी। उसके बाद घरवालों ने डॉयल-112 पर सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो मृतका के बाएं हाथ की हथेली करंट लगने से झुलसी मिली। मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया। परिजन ने पुलिस को बताया कि नसीरा जन्म से ही मंदबुद्धि होने के साथ अविवाहित थी। मां मेहरून की करीब 25 वर्ष पहले मौत हो चुकी है और पिता मुन्ना नगराम में अकेले रहते हैं।

पुलिस ने रस्सी बांधकर करायी बैरिकेटिंग

घटना के बाद स्थानीय लोगाें में एयरपोर्ट प्रशासन के खिलाफ नाराजगी दिखी। लोगों का कहना है बाउंड्री वाल में अक्सर विद्युत करंट उतर आता है। जिसकी चपेट में आकर कई घायल हो चुके हैं। कई बार एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने नहीं ध्यान दिया। घटना के बाद पुलिस ने उक्त लोहे की बाउंड्री वॉल के पास रस्सी बांधकर बैरिकेटिंग कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

आइस्क्रीम फैक्ट्री में करंट से किशोर की मौत

निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम कर रहे पिता को बारिश में भीगते हुए बुलाने गए किशोर की आइस्क्रीम ट्राली में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भावाखेड़ा निवासी शिवपाल करीब छह वर्षों से मस्तीपुर स्थित एक आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभार बेटा शिवांश (15) भी फैक्ट्री में आ जाता था। इसी तरह गुरुवार रात बारिश होने के दौरान शिवांश भीगते हुए पिता को ले जाने आया। इसी दौरान फैक्ट्री में चार्जिंग पर लगी आइस्क्रीम ट्राली में दौड़ रहे करंट की चपेट में शिवांश आ गया। उसे तड़पते देख कर्मचारियों ने किसी तरह उसे छुड़ाया।

आनन-फानन में पिता फैक्ट्री मालिक के साथ बेटे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान शिवांश की मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। शुक्रवार सुबह सूचना मिलते ही मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि शिवांश दो बहनों पलक और मांशी में इकलौता भाई था।

परिजन ने बताया कि 8वीं तक पढ़ाई करने के बाद शिवांश ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। वह बीच-बीच में फैक्ट्री में जाकर पिता का हाथ बंटाता था। एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि परिजन ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। जहां अंतिम संस्कार कर दिया। फैक्ट्री मालिक ने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, शुभकामना गीत सुनकर हुईं भावुक

संबंधित समाचार