लखीमपुर खीरी : ईसानगर में कपड़ा व्यापारी, धौरहरा में किसान के घर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र के सरपतहा गांव निवासी ग्राम प्रधान के भाई कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों ने नकदी कपड़ा, आभूषण सहित करीब दो लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया। वहीं एक दिन पहले धौरहरा क्षेत्र के टपरापुरवा गांव निवासी एक किसान के घर से लाखों रुपये का सामान बटोर ले गए।

गांव सरपतहा निवासी राजकुमार की गांव में ही कपड़े की दुकान हैं। शुक्रवार की रात चोर घर में पीछे की दीवार चढ़ कर दाखिल हो गए और घर 12 हजार रुपये नकद, 05 गत्ता साड़ी, 01 गत्ता फ्रॉक, 02 थान पैंट, सोने के झाला, मटर माला समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर भाग निकले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। वही बृहस्पतिवार की रात कफारा चौकी क्षेत्र के टापरपुरवा घुरघुट्टा गांव निवासी संजय कोरी के घर में घुसे चोर बहू के कपड़े, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर भाग निकले। पीड़ित ने कफारा चौकी पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने दूसरे दिन भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। चौकी इंचार्ज कृष्ण पाल ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दुधवा में बनेंगे दो नए पुनर्वास केंद्र...वन्यजीवों का होगा संरक्षण

संबंधित समाचार