रामपुर : खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे हादसे में दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शुक्रवार देर रात को हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

मसवासी (रामपुर), अमृत विचार। खटीमा-पानीपत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात इनोवा की धान के बोरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। जिसमें इनोवा में सवार दो लोगों की काशीपुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

रुद्रपुर काशीपुर फोरलेन मार्ग पर मिलक नौखरीद के निकट बाजपुर दिशा की ओर से धान के बोरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली काशीपुर की ओर जा रही इनोवा कार से ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई। इनोवा कार में सवार चैती काशीपुर निवासी दिलबाग सिंह उम्र 55 पुत्र जीत सिंह और जसविंदर सिंह उम्र 45 की घायल हो गए। दुर्घटना होते ही फोरलेन मार्ग पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर मसवासी चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। घायलों को उठाकर एक वाहन से काशीपुर के हायर सेंटर भेज दिया। डॉक्टरों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा भरकर पुलिस ने काशीपुर में ही पोस्टमार्टम कार्रवाई की। दुर्घटना के बाद से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक कार से काशीपुर से रुद्रपुर जा रहे थे। हादसे के बाद भीड़ एकत्र रही।

ये भी पढ़ें - सीतापुर जिला कारगार में आजम खान से मिले अब्दुल्ला आजम, पिता-पुत्र के बीच करीब दो घंटा तक हुई गुफ्तुगू

संबंधित समाचार