सीतापुर जिला कारगार में आजम खान से मिले अब्दुल्ला आजम, पिता-पुत्र के बीच करीब दो घंटा तक हुई गुफ्तुगू
सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर कारागार में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम ने मुलाकात की। पिता-पुत्र के बीच चहारदीवारी के अंदर पौने दो घंटा तक बातचीत हुई। जेल से बाहर निकलने के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा कि तबियत खराब होने की जानकारी मिलने पर वे पिता से मिले। दवाओं के अलावा खानपान का सामान दिया गया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से शनिवार को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने जिला कारागार सीतापुर में मुलाकात की। वो अपने पिता के लिए दवाइयां और खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे थे। जेल से निकलने के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा, उनकी तबियत खराब रहती है। सबको पता है, अब उनकी उम्र भी हो गई है। बता दें, आजम खां अक्टूबर 2023 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं।
अब्दुला आजम ने पिता आजम खां से मिलने के लिए ऑनलाइन पर्ची सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी कीं। इनके साथ सपा नेता यूसुफ मलिक और अनवर हुसैन भी मौजूद रहे। पिता-पुत्र के मध्य हुई बातचीत करीब 1 घंटे 38 मिनट से अधिक रही। जेल से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि पिता की काफी उम्र हो गई है, ऐसे में वे बीमार रहते हैं।
बीमारी के चलते कई दवाएं चल रही हैं। इसे देने के लिए वे आई थी, कुछ खान-पान का सामान भी था। मुलाकात नियमत: रही, परिवार के अलावा किसी और विषयों पर बातचीत नहीं हुई। उधर, कारागार अधीक्षक सुरेश सिंह का नियमत: मुलाकात नियमानुसार कराई गई, सुरक्षा के हर मानको को ध्यान में रखा गया।
29 मार्च को पिता से मिले थे अब्दुल्ला
जेल की इस मुलाकात से पहले अब्दुल्ला आजम इसी वर्ष 29 मार्च को पिता आजम खां से मिले थे। न्यायालय से जुड़े कई मामले विचाराधीन होने के कारण सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां जेल से रिहा नहीं हो सके हैं।
सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त
अब्दुल्ला आजम के आने से पहले जेल की चहारदीवारी के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए। कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला के अलावा कई चौकी इंचार्ज और सिपाही भी गश्त के साथ सक्रिय देखे गए।
