समाधान दिवस: 598 शिकायतें आईं, 94 का मौके पर निपटारा

बाराबंकी, अमृत विचार। जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 598 शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 94 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। तहसील फतेहपुर में 74, रामनगर में 149, सिरौलीगौसपुर में 44, रामसनेहीघाट में 112, हैदरगढ़ में 106 और नवाबगंज में 113 शिकायतें प्राप्त हुईं।
इनमें से फतेहपुर में 20, रामनगर में 25, सिरौलीगौसपुर में 12, रामसनेहीघाट में 5, हैदरगढ़ में 22 और नवाबगंज में 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में राजस्व, पुलिस, विकास, खाद्य, विद्युत और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जमीन विवादों को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही शिकायतकर्ताओं के साथ नम्र व्यवहार करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में कुछ त्वरित कार्रवाई के उदाहरण भी सामने आए। फरियादी बीनू देवी को मात्र 15 मिनट में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड दिया गया। इसी तरह शत्रोहन लाल की शिकायत पर उनके पोता-पोती का नाम तत्काल राशन कार्ड में जोड़ा गया।
प्रेरणा कैंटीन का लोकार्पण
फतेहपुर: तहसील फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन सहयोग से निर्मित प्रेरणा कैंटीन का शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव, उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवनीश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।