UP News: आज 53 जिलों में होगी भारी बारिश, जारी अलर्ट, राजधानी में सुबह से छाए काले बादल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः रविवार को भी बीते तीन दिन की तरह उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लखनऊ में शनिवार देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि सुबह से आसमान में घने काले बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने रविवार के लिए 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
शनिवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई और मौसम ठंडा हो गया। सोनभद्र में सबसे अधिक 136 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि श्रावस्ती में 110.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है। यह बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
 
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पूरे प्रदेश में औसतन 5.6 मिमी बारिश हुई। रविवार को इससे ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून से 21 जून तक प्रदेश में कुल 50.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 45.6 मिमी की तुलना में 11% अधिक है। सिंह ने बताया कि बारिश का यह सिलसिला रविवार के बाद भी जारी रहेगा, खासकर पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना है। तापमान में कमी से मौसम सुहाना बना रहेगा।
 
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
 
मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट है।
 
30 राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित 30 राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है। इनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 27 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों में अगले सात दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
 

संबंधित समाचार