लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन के दौरान कॉमेडी सर्कस...डॉक्टरों की हंसी ठिठोली का वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों में न तो इनमें एमबीबीएस चिकित्सक हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। इसके बावजूद इनमें सामान्य बीमारियों का ही नहीं, बल्कि ऑपरेशन तक हो रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मरीज का ऑपरेशन करते वक्त चिकित्सक और स्टाफ नर्स हंसी ठिठोली कर रहे हैं। उनके हावभाव से ऐसा नहीं लग रहा कि वह ओटी में मरीज का ऑपरेशन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऑपरेशन जिस कमरे में हो रहा है उसकी ओटी न तो मानकों पर खरी है और न ही चिकित्सक और स्टाफ नर्स ओटी के प्रोटोकॉल का पालन करते दिख रहे हैं। वीडियो में ऑपरेशन के दौरान मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन नहीं दिया गया है, क्योंकि चिकित्सक के कैंची से कट लगाते समय मरीज की दिक्कत चेहरे पर दिखती है। इतना ही नहीं सर्जिकल मास्क से मरीज की आंखें बंद की गई हैं। इसके अलावा न तो ऑपरेशन करने वाले ने ही सर्जिकल विंग पहन रखी है और न ही पास में कैंची पकड़े मौजूद ऐप्रिन पहने युवती ने।
वीडियो में दिख रहा तीसरा युवक जिला अस्पताल में भी अक्सर देखा गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे अपना कर्मचारी नहीं बता रहा है। वायरल वीडियो जिसने भी देखा वह दंग रह गया। लोगों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डिग्रीधारक सर्जन से लेकर प्रशिक्षित स्टाफ प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करते हैं। मगर, वीडियो में ऑपरेशन करते समय जिस तरह की लापरवाही दिखने को मिल रही है, उससे लगता है कि यह लोग मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो अभी नहीं मिला है। यदि मिलता है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन करते समय तमाम तरह की सावधानियां बरती जानी आवश्यक हैं।
