प्रयागराज : एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार
प्रयागराज : एसटीएफ यूनिट ने प्रतापगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर महमूद खां को गिरफ्तार किया है। महमूद खां पर लूट, वाहन चोरी और डकैती समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के पीछे की कहानी
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि महमूद खां प्रतापगढ़ में देखा गया है और वह भागने की फिराक में है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और महमूद खां को दांदूपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
महमूद खां का आपराधिक इतिहास
महमूद खां का एक संगठित गिरोह है जो ट्रक चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। फरवरी 2024 में एनटीपीसी बारा के पास ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक लूटने और मार्च 2024 में प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र से ट्रक चोरी करने की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आई है। वह पूर्व में थाना शंकरगढ़ में दर्ज केस में जेल जा चुका है और जेल से रिहा होने के बाद दमनदीव में अपनी दूसरी पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था।
गिरफ्तारी की वजह
गिरफ्तार महमूद खां प्रतापगढ़ किसी पुराने मामले में जानकारी लेने आया था, तभी उसे पता चला कि उस पर गैंगस्टर एक्ट में 50,000 रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में वह भागने वाला था, लेकिन एसटीएफ ने मुखबिर की सटीक सूचना पर समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार महमूद खां को थाना फतनपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 72/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत थाने में दाखिल किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस कर रही है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर पूर्व सांसद का हमला : बोले सरकारी स्कूल सिर्फ शिक्षा का केंद्र नहीं हैं
