बाराबंकी : पिता ने कम दहेज मांगा, भड़के पुत्र ने किया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खौलता पानी डाला, लोहे की बाल्टी से पीटा, सीएचसी में भर्ती पिता, बेटे के खिलाफ रिपोर्ट 

बाराबंकी : अमृत विचार : रविवार को कलयुगी बेटे की करतूत से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। शादी के लिए आए लड़की पक्ष से कम दहेज लेने बात करते ही पिता पर युवक भड़क गया और उसने पिता पर खौलता पानी डाल दिया और फिर लोहे की बाल्टी से इतना पीटा कि अधेड़ की हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। कलयुगी बेटे पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।  

थाना क्षेत्र के ग्राम जमीना निवासी रामलाल 50 के बेटे राहुल की रविवार को "देखाई" थी। लड़की पक्ष के लोग घर पर रिश्ता देखने आए थे। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही लड़की वाले चले गए, घर का माहौल अचानक बदल गया। रामलाल के अनुसार, राहुल इस बात से नाराज था कि कम दहेज में उसका रिश्ता तय कर दिया गया। गुस्से में तमतमाए राहुल ने पहले पिता से बहस शुरू की और फिर रसोई में जाकर एक बाल्टी पानी गर्म की और खौलता पानी सीधे पिता रामलाल के ऊपर उड़ेल दिया।

झुलसे रामलाल चीख भी न पाए थे कि राहुल ने वही लोहे की बाल्टी उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामलाल को परिजनों ने किसी तरह छुड़ाया और थाने पहुंचाया। पुलिस ने घायल को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, बेटे राहुल के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : एसटीएफ ने 50 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार