पीलीभीत: शावकों संग बाघिन दिखाई देने की सूचना पर बढ़ाई निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझोला, अमृत विचार। भगतनिया फार्म व आसपास के खेतों पर बाघिन की चहलकदमी बनी हुई है। उसके साथ दो शावक होने की बात भी कही जा रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। बता दें कि दो शावकों के साथ बाघिन ग्राम भिंडारा के निकट भगतनिया फार्म के आसपास देखी जा रही है। 

हरदीप सिंह के खेत में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखी तो बीते दिनों मजदूरों दौड़ लगा दी थी। इसके बाद रविवार को भी उसके देखे जाने का शोर मचा। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगचिह्न ट्रेस किए। बता दें कि जंगल से निकलकर देवहा नदी के आसपास वन्यजीवों की चहलकदमी बनी रहती है। कई बार जंगली सूअर किसानों की फसल बर्बाद करते हैं तो कभी तेंदुए और बाघ पशुओं को निवाला बनाते हैं।

भिंडारा निवासी हरदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को खेत में मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे इस दौरान दो शावकों के साथ एक बाघिन गन्ने के खेत से निकलकर सामने आ गई थी। इसकी सूचना नगर अध्यक्ष गुलड़िया भिंडारा निशांत प्रताप सिंह को भी दी गई है। उनके द्वारा वन विभाग को सूचना दी। इस पर वन दरोगा सोनी सिंह, राजीव ढाली, प्रमोद कुमार आदि आए थे। वन दरोगा सोनी सिंह ने बताया कि निगरानी बढ़ा दी गई है।

संबंधित समाचार