Bareilly: जमीन सौदे के नाम पर हलवाई से ठग लिए साढ़े तीन लाख
बरेली, अमृत विचार। किला थाना क्षेत्र में जमीन के सौदे के नाम पर एक हलवाई से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घेर शेख मिट्ठू मलूकपुर निवासी अजहर समी ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित हैं। लगातार इलाज के कारण उन पर कर्ज हो गया। उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए अपनी दुकान गद्दी मोहल्ला तांगा वाली गली निवासी इमरान को बेची थी। जब उन्होंने इमरान से बैनामा कराने और बची रकम देने को कहा तो वह मुकर गया।
साथ ही सौदा रद्द करने को कहा। बयाना वापसी की मांग करने पर जब उन्होंने असमर्थता जताई तो आरोप है कि इमरान ने दबाव बनाकर 11 लाख रुपये में नया एग्रीमेंट करा लिया। आरोप है कि सात महीने बाद आरोपी ने दबाव बनाकर 11 लाख रुपये कीमत का बैनामा करा लिया, लेकिन उसमें से 50 हजार रुपये रोक लिए।
