बाराबंकी : महिला पर शादी का दबाव, दूभर किया जीना

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जेल से छूटने पर फिर युवक की हरकतें जारी

बाराबंकी, अमृत विचार : महिला से छेड़छाड़, जबरन परेशान करने के मामले में जेल गया युवक जैसे ही जमानत पर छूटा, उसने फिर वही हरकतें शुरु कर दीं। अब वह महिला पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा। धमकी यह कि मुकदमा वापस न लिया तो बच्चे खतरे में पड़ जाएंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति और बच्चों के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में निवास करती है। महिला का आरोप है कि एक युवक, जो उसी इलाके का रहने वाला है, काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। आरोपी आए दिन उसके घर में घुसकर वीडियो बनाता व रास्ते में रोककर अश्लील बातें करता है, और मोबाइल पर लगातार कॉल व मैसेज कर धमकियां देता है। यही नहीं, आरोपी महिला पर शादी करने का दबाव भी बना रहा है।

बताया कि उसने 4 नवंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें आरोपी को जेल भी हुई थी लेकिन जेल से छूटने के बाद वह और ज्यादा आक्रामक हो गया है। गत 4 मई की रात आरोपी जबरन उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर वह गाली-गलौज करता हुआ धमकी देने लगा कि मुकदमा वापस लो वरना बच्चों को जान से मार दूंगा। आरोप है कि उसका पति मजदूरी के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है, जिससे वह घर पर बच्चों के साथ अकेली रहती है। ऐसे में उसे हमेशा किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। 

घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़

दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 21 जून की रात लगभग 12 बजे उनकी बेटी घर में सो रही थी। उसी समय गांव का रहने वाला एक युवक घर के बाहर बने मड़हे में आ पहुंचा और सो रही युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती और उसकी मां की नींद खुलने पर जब उन्होंने विरोध किया, तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी और जान से मार डालने की बात कही। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देख आरोपी वहां से भाग निकला। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:- Plane accident: विमान हादसे में जान गवांने वाले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार