ईरान-इजरायल जंग के बीच CCSIA का बड़ा फैसला, यात्रियों से अनुरोध- डिपार्चर से पहले अपनी उड़ानों की जानकारी ले पैसेंजर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) ने यात्रियों से हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने का अनुरोध किया है। सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने सोमवार देर रात कहा, 'पश्चिम एशिया में तनाव के कारण चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें।' 

विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच क्षेत्र में अपने विमानों का परिचालन रद्द कर दिया है। परिचालन संबंधी व्यवधानों से पहले ही जूझ रही एअर इंडिया ने पश्चिम एशिया, यूरोप के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा के पांच गंतव्यों के लिए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं।

ये भी पढ़े : UP weather: धूप-छांव की बीच उमस भरी गर्मी, अगले 4 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

 

संबंधित समाचार