Kushinagar News: प्रेम का प्यार कुछ ऐसा की सोनू बना सोनिया, जेंडर चेंज कराकर मंदिर में लिए सात फेरे
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक अनूठी खबर सामने आई है, जो चर्चा का केंद्र एक शादी बनी हुई है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में दो समलैंगिक जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर विवाह किया और जीवनभर एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं। यह घटना पूरे इलाके में लोगों को हौरान कर दिया है और स्थानीय लोगों के बीच खलबली मचा दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोनू नामक युवक ने लिंग परिवर्तन करवाकर अपना नाम ‘सोनिया’ रख लिया और अपने प्रेमी प्रेम के साथ विवाह रचाया। दोनों ने खैरटिया शिव मंदिर में पूजा-पाठ और सात फेरों के साथ शादी की रस्में पूरी कीं। इस विवाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद गांव में हंगामा मच गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ ग्रामीणों ने इस शादी का विरोध शुरू कर दिया। परंपराओं और सामाजिक नियमों का हवाला देकर कई लोग इस विवाह से असंतुष्ट दिखे। गांव में बढ़ते तनाव और विरोध के माहौल को देखते हुए दोनों जोड़े शादी के कुछ समय बाद ही गांव छोड़कर चले गए। स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि यदि कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या सामने आती है, तो उचित कदम उठाए जाएंगे।
हालांकि समलैंगिक विवाह को लेकर समाज में धीरे-धीरे स्वीकार्यता बढ़ रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में ऐसे रिश्तों को अभी भी खुले मन से स्वीकार नहीं किया जा रहा। यह घटना समाज में व्याप्त दोहरे दृष्टिकोण को एक बार फिर उजागर करती है।
देखें वीडियो-
