यूपी : तराई के जिलों में अवैध मदरसे और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के तराई के जनपदों में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक और शैक्षिक स्थल (मदरसों) के खिलाफ कार्रवाई पर भाकपा माले और इंसाफ मंच ने आंदोलन की घोषणा की है। संगठनों ने तराई अंचल के कई जिलों में हुई कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 30 जून को लखनऊ में बुलडोजर एक्शन के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। 

भाकपा माले और इंसाफ मंच के मुताबिक, उनकी टीम ने बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत समेत तराई के अन्य जिलों का दौरा किया। वहां, मदरसा, मस्जिद और ईदगाह पर हुए बुलडोजर एक्शन की जानकारी जुटाई है। जांच में ये तथ्य सामने आया कि मदरसा को बिना मान्यता या अवैध जमीन पर बने होने का हवाला देकर तोड़ दिया गया। इसी तरह अवैध भूमि पर निर्माण बताकर मस्जिदों पर कार्रवाई की गई। 

अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया कि बहराइच और श्रावस्ती, इन दो जिलों में ही करीब 500 मदरसे बंद हैं। लगभग 60 मदरसा, मस्जिद, दरगाह और ईदगाहों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी। जबकि उपासना स्थल अधिनियम 1991, धार्मिक स्थलों का संरक्षण करता है। इसके बावजूद बहराइच में सैयद हासिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की 500 साल पुरानी दरगाह समेत अन्य धार्मिक स्थलों को ढहा दिया गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ जगहों पर नोटिस देने के कुछ ही वक्त के अंदर कार्यवाही कर दी गई, जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी उल्लंघन है। श्रीवस्ती में देखने को मिला कि 300 मदरसों को ही एक दिन, 25 अप्रैल को नोटिस जारी किए गए। जिले में सिर्फ 9 मदरसे ही चल रहे हैं। जांच टीम ने बहराइच के अल्पसंख्यक अधिकारी के वीडियो पर भी आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। 

भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव, इंसाफ मंच के प्रदेश संयोजक अफरोज आलम ने धार्मिक स्थल और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए गंभीर चिंता जताई है।  इसके विरोध में 30 जून को लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन की बात कही है। जांच टीम में भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड राम लौट, गोंडा भाकपा माले जिला प्रभारी जमाल खान आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- गोंडा : करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत

संबंधित समाचार