गोंडा : करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार: वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेडराही स्थित मुर्गी बाड़े के पास जमीन पर पड़ी बंच केबल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर 10 वर्षीय बालक लवकुश पुत्र किशनलाल निवासी मझगवां की मौत हो गयी।

मृतक बालक की मां ने मुर्गी फार्म संचालक को दोषी मानते हुए तहरीर दी है जबकि सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से निकली केबल जमीन पर पड़ी है और ग्रामीण की मानें तो केबल में लगे वायर में एक एल्यूमीनियम के तार में करंट प्रवाहित हो रहा था और बच्चे का पैर केबल पर पड़ गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मुर्गी बाड़े में करंट होता तो उसमें रहने वाला व्यक्ति और मुर्गियां भी मर जातीं।

 माँ ननका देवी के मुताबिक मंगलवार सुबह उनका बेटा शौच के लिए गया था जो मुर्गी बाड़े के पास से गुजर रहा था कि तभी केबल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथ गए बड़े भाई रोहित की सूचना पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव घर वापस लाकर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक दो भाइयों में छोटा है। पिता दिल्ली में रहते हैं। वे घर को रवाना हो चुके हैं। परिवार  में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- परमिट की आड़ में धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की अवैध कटाई : अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

संबंधित समाचार