बाराबंकी में बाग में मिली लापता बहन की लाश, भाई ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप... जानिए क्या है पूरा मामला
बाराबंकी, अमृत विचार : बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में एक लापता युवती का बाग में शव मिलने से सनसनी फैली गई। प्रेम प्रसंग को लेकर चल रहे विवाद की चर्चाएं तेज हैं। इस बीच मृतका के भाई ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तालपाल पुरवा मजरे धौखरिया निवासी नीरजा रावत (30) मंगलवार की दोपहर अपने दूसरे घर पर गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। बुधवार की सुबह शोभाराम वर्मा की बाग में लगे नीम के पेड़ के पास युवती मृत अवस्था में बैठी हुई मिली। शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाई मुन्नालाल का आरोप है कि गांव के ही प्रभात कुमार उर्फ सनी से उसकी बहन का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। उसकी बहन शादी का दबाव डाल रही थी। मंगलवार को दो पक्षों में बातचीत भी हुई। इसके बावजूद बहन की हत्या कर दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों के आरोप पर गांव के निवासी एक युवक को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन पहले जेल गए बंदी की संदिग्ध मौत
तीन दिन पूर्व जिला कारागार में बंद एक बंदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कारागार प्रशासन की ओर से मंगलवार रात बंदी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। प्रशासन के अनुसार मृतक अत्यंत कमजोर व एचआईवी पाजिटव था। वहीं परिजनों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद मेडिकल में वह स्वस्थ था। इलाज में लापरवाही बरती गई है।
जानकारी के अनुसार जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मनान के रहने वाले मुन्ना मिश्रा का 33 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ बाबा वर्ष 2012 में हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित चल रहा था। उसे सतरिख थाना पुलिस ने लखनऊ में सुरेन्द्रनगर वाले घर से गिरफ्तार कर 22 जून को जेल भेज दिया। कारागार प्रशासन के अनुसार मंगलवार की रात बंदी आकाश की तबीयत अचानक खराब हुई तो उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस की निगरानी में बंदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर पोस्टमार्टम गृह में मौजूद मृतक के छोटे भाई विकास मिश्र के अनुसार पकड़े जाने के दौरान आकाश का मेडिकल भी हुआ, वह स्वस्थ था। मंगलवार की रात आठ बजे जेल से फोन आया कि आकाश की तबियत ख़राब है, जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे। हालांकि जिला कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार का कहना है कि मृत बंदी आकाश काफी कमजोर था, वहीं वह एचआईवी पाजिटिव भी रहा।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दो अपराधियों की 71 लाख की सम्पत्ति होगी कुर्क
