एटा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-डंपर की टक्कर से आग में झुलसकर हुई खलासी की मौत
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में ईशन नदी की पुलिया पर हुई और वाहनों में आग लगने से ट्रक में सवार खलासी की झुलसकर मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली (नगर) अमित कुमार सिंह ने बताया कि तड़के चार बजे आगे निकलने की होड़ में डंपर और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी और दोनों वाहनों में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालकों ने बाहर की ओर कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई लेकिन एक ट्रक का खलासी ‘केबिन’ में फंसा रह गया और आग की लपटों में झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान राजवीर सिंह (35) के रूप में हुई है, जो ढोलपुर का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया और इस हादसे से मार्ग पर भयंकर जाम भी लग गया।
ये भी पढ़े : बलरामपुर में पुलिस की जीप बेकाबू होकर घर में घुसी, बरामदे सो रहे युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
