पीलीभीत: पशु तस्करों ने पुलिस पर चलाई गोली, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए अफसरिया नदी पुल के पास जंगल में जमा हुए गोमांस तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो गोमांस तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि जहानाबाद पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि उन्नीस मई को क्षेत्र में गोकशी की घटना करने वाले तस्कर दोबारा घटना करने को जमा हुए हैं। वह अफसरिया नदी किनारे जंगल में मौजूद है। इस पर जहानाबाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम पर तस्करों ने दो फायर कर दिए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने ग्राम निसरा निवासी तसलीम पुत्र मुन्ने और राजा उर्फ रजा पुत्र जुम्मा दो गोमांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शटडाउन के बीच चालू कर दी बिजली सप्लाई, श्रमिक झुलसा, जेई बोले-कोई खास मामला नहीं!
