पीलीभीत: शटडाउन के बीच चालू कर दी बिजली सप्लाई, श्रमिक झुलसा, जेई बोले-कोई खास मामला नहीं!

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार: पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते श्रमिक की जान पर बन आई। पैनिया रामकिशन गांव में हाईटेंशन लाइन और पोल का सुधार करने के लिए ठेकेदार के स्तर से शटडाउन लेकर काम कराया जा रहा था कि अचानक सप्लाई चालू हो गई। एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि अचानक बिजली चली गई और जान बच गई। वहीं, जिम्मेदार दूसरे दिन भी इस हादसे को लेकर लापरवाही सख्त कदम उठाने के बजाय मामले को दबाते नजर आए। श्रमिक के हल्का करंट लगने की जानकारी मिलने की बात कहकर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली गई। 

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैनिया रामकिशन में पावर कॉरपोरेशन की ओर से पुरानी हाईटेंशन लाइन के सुधार का कार्य ठेकेदारों के द्वारा  कराया जा रहा है। इसी में श्रमिक लगे हुए थे। शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी रामवीर (25) पुत्र श्याम बाबू भी ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे हैं। बुधवार शाम को शटडाउन लेने के बाद श्रमिक लाइन ठीक कर रहे थे। इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। उस वक्त रामवीर पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे थे। अचानक सप्लाई शुरू होने से वह करंट की चपेट में आ गए।  कुछ देर तड़पने के बाद अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके बाद रामवीर नीचे गिरे। हादसे के बाद खलबली मच गई। पिपरिया मंडन तक साथी मजदूर निजी साधन से लेकर आए। वहां पर रास्ते में ही एंबुलेंस मिल गई। फिर सीएचसी बरखेड़ा लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि ठेकेदार व उसके कर्मचारी अपने वाहन से बरेली ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। लापरवाही को लेकर नाराजगी देखी गई। उधर, अवर अभियंता ग्रामीण संत कुमार का कहना है कि कोई खास मामला नहीं था। सप्लाई चालू होने पर एक श्रमिक के हल्का करंट लगने की बात पता चली है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नगर पंचायत की खींची लकीर पर पूरी कर दी जांच..जिम्मेदारों को बचाया

संबंधित समाचार