Bareilly: खाद और बीज की ओवर रेटिंग पर कंट्रोल रूम में करें फोन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। किसान खाद और बीज की बिक्री और वितरण में धांधली करने वाले दुकानदारों की शिकायत सीधे कंट्रोल रूम में कर सकेंगे। इसके लिए विकास भवन स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 

अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई भी दुकानदार खाद और बीज की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलता है और मिलावटखोरी करता है तो शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं कंट्रोल रूप से किसानों को खाद-बीज की जानकारी भी मिलेगी।

जिले में खाद-बीज की करीब डेढ़ हजार दुकानें हैं। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से दुकानदारों को निर्धारित दर पर खाद और बीज की बिक्री के निर्देश हैं लेकिन शिकायतें आती हैं कि दुकानदार खाद और बीज की किल्लत होने पर निर्धारित से अधिक दर वसूलते हैं और मिलावटखोरी भी करते हैं।

किसानों को इसकी शिकायत करने के लिए कृषि विभाग के दफ्तर आना पड़ता था। उनकी परेशानी को देखते हुए विकास भवन में कंट्रोल रूम बना दिया है। कंट्रोल रूप प्रभारी ऋषिपाल पटेल के नंबर 8126423416 पर किसान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त करेगा।

 

संबंधित समाचार